शुक्रवार को लगभग 100 से ऊपर पीड़ित व्यक्ति पाए गए।
दिल्ली। जिले में डेंगू थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को जिले में 17 और लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। अब तक डेंगू पीड़ितों की कुल संख्या 100 से ऊपर हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग जगह जगह एंटी लार्वा छिड़काव और जांच शिविर आयोजित कर रहा है। हालांकि धरातल पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है।
बृहस्पतिवार को नए मरीज पुलिस लाइन, बुद्धि विहार, भूड़े का चौराहा, गांगन तिराहा, दिल्ली मिलन विहार, कच्चा बाग, 25 पीएसी, कार्यपालिका और संसद और न्यायपालिका के पास मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बृहस्पतिवार को डिमांपुर कुंदरकी में 110 रोगियों को परामर्श दिया गया। इसमें डेंगू की जांच के लिए 12 मरीजों के सैंपल लिए गए। जबकि चिड़ियाठेर कुंदरकी में 102मरीजों को परामर्श दिया गया। इनमें से 10 मरीजों के सैंपल जांच के लिए एकत्र किए गए। सीएमओ डा. एमसी गर्ग ने बताया कि डेंगू का मच्छर दिन में काटता है और ठहरे हुए साफ पानी में पनपता है। सीएमओ ने अपील की कि मच्छर पनपने वाली संभावित जगहों पर सफाई और केरोसिन या डीजल जरूर डालें।
महत्वपूर्ण सूचनाएं जो आपको पढ़नी है।
मुरादाबाद – 20 नवंबर को खंभे से टकराई कार सीआरपीएफ वाले जवान की मौत हो गई।
अमरोहा – पुलिस वालों ने दिल्ली रोड पर दबोचे चार बदमाश जिसमें से 2 घायल हो गए और लूट की रकम लेकर भाग गए।
गजरौला – नगीने में आयोजित संपूर्ण तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी फरियाद की समस्याएं।