BCOM Result 2024 : बीकॉम 1st, 2nd, 3rd ईयर का रिजल्ट हुआ घोषित, ऐसे करें चेक ।

📚 कंपटीशन की बेहतरीन किताबें 📚
( For रेलवे, SSC, Bank, SSC GD, Police & All Exam )
👉 यहां क्लिक करे
📚 NEET Exam 2025 Book's 📚
( नीट एग्जाम 2025 बेस्ट बुक )
👉 यहां क्लिक करे
📘📚 JEE Mains Exam Books 📘📚
( JEE परीक्षा की पुस्तक )
👉 यहां क्लिक करे
📚 Defence Exam Book's 📚
(NDA, Army, नेवी, Airforce)
👉 यहां क्लिक करे

BOM 1st, 2nd, 3rd ईयर रिजल्ट 2024 :

जिस भी छात्र ने बीकॉम की परीक्षा दी है उनके लिए खशखबरी है। सभी विश्वविद्यालय इस महा अपना रिजल्ट जारी कर सकते हैं । बीकॉम में एडमिशन लेने के लिए छात्र 12वीं में पास होना चाहिए। सभी छात्र BCOM Result 2024 के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। उनका रिजल्ट जल्द ही जारीकर दिया जाएगा। सभी बीकॉम की यूनिवर्सिटी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर देंगे। कुछ यूनिवर्सिटी ने अपना रिजल्ट जारीकर दिया है। और कुछ यूनिवर्सिटी अपने रिजल्ट की तैयारी में लगे हैं।

बीकॉम की कुछ महत्वपूर्ण जनकारी :

कोर्सबीकॉम पार्ट 1st,2nd & 3rd
पाठ्यक्रम का प्रकारस्नातक
कल वर्ष 3
परीक्षा आवृत्तिवार्षिक और सेमेस्टर वाइज
परीक्षा तिथि अक्टूबर – नवंबर और अप्रैल – मई
प्रत्येक विषय में अंक100 अंक
न्यूनतम प्राप्त अंक33 अंक
बीकॉम प्रथम वर्ष रिजल्टजून रिजल्ट 2024
परीक्षा मोड ऑफलाइन
परीक्षा रिजल्ट ऑनलाइन
रिजल्ट कैसे चेक करें।रोल नंबर और हॉल टिकट के द्वारा
पुनर्मूल्यांकन पत्रऑनलाइन
post Title BCOM Result 2024

बीकॉम का रिजल्ट कब तक आयेगा :

सभी यूनिवर्सिटी द्वारा बीकॉम की परीक्षा कर दी गईहै। अब सभी छात्रअपने रिजल्ट इंतजार कर रहे हैं। यूनिवर्सिटी इस माह तक अपना रिजल्ट जारी कर सकता है। यूनिवर्सिटी द्वारा बीकॉम का रिजल्ट जारी होने के बाद। सभी छात्र अपना रिजल्ट अपनी यूनिवर्सिटी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए सभी छात्रों को अपने रोल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी। इसलिए सभी अपना रोल नंबर संभाल कर रखें। यूनिवर्सिटी का रिजल्ट नाम से चेक नहीं कर सकते। यूनिवर्सिटी नाम से रिजल्ट चेक करने की सुविधा नहीं देती है।

बीकॉम का रिजल्ट कैसे चेक करें :

बीकॉम का रिजल्ट आप इस प्रकार चेक कर सकते हैं ।

1. सबसे पहले बीकॉम के छात्र गूगल पर अपनी यूनिवर्सिटी का नाम सर्च करें।

2. फिर आप यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाओगे।

3. होम पेज पर आपको रिजल्ट का ऑप्शन दिखाई देगा।

4. रिजल्ट पर क्लिक करें।

5. फिर आप अपनी क्लास और ईयर या सेमेस्टर को चुन ले।

6. उसके बाद आप अपना रोल नंबर,जन्मतिथि और कैप्चा आदि भर दे।

7. कैप्चा भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।

8. क्लिक करने के बाद आपका रिजल्ट आपके मोबाइल स्क्रीन पर खुल जायेगा।

9. आप रिजल्ट को पीडीएफ में डाउनलोड कर के उसका प्रिंट आउट निकलवा सकते हैं।

अपने दोस्तों को भेजे

Leave a Comment