PM Kisan Yojna 2023
अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े ताकि आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का 13 भी किस्त से संबंधित पूरी जानकारी अच्छी तरह मिल पाएगी |
कुछ किसान पीएम किसान योजना का लाभ नहीं ले पाते हैं. आइए जानते हैं क्या है रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 13वीं किस्त का इंतजार देश के करोड़ों किसान कर रहे हैं. कई महीनों से किसान केंद्र सरकार की सम्मान निधि के इंतजार में हैं. किसानों को इस योजना के तहत 2,000 रुपये की आर्थिक मदद मिलती है. किसान इस रकम से खाद और सींचाई जैसी छोटी-मोटी जरूरतों को इस योजना की मदद से पूरी कर लेते हैं |

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलता है, जिन्होंने इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली है. जिन लोगों ने eKYC नहीं कराई है, उनके खातों में भी पीएम किसान योजना की रकम नहीं पहुंचती है. इस योजना के लिए सबसे जरूरी है कि लोग रजिस्ट्रेशन और ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर लें. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि मार्च तक पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त आ सकती है |
आप पीएम किसान योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना नाम चेक कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, फिर फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करें. यहां बेनेफिशियरी लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं |
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त किसानों के खाते में कभी भी ट्रांसफर की जा सकती है. फिलहाल, इस योजना के लिए भूलेखों का सत्यापन जारी है. ऐसे में बड़ी संख्या में लोगों के लाभार्थी सूची से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है |
आगामी किस्तों को पाने के लिए ई-केवाईसी होना जरूरी
इस योजना की पात्रता रखने के बाद भी आप पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं.PM Kisan Yojna दरअसल, इस आर्थिक मदद को हासिल करने के लिए ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसे में अगली किस्तों का लाभ उठाने के लिए किसान पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर ई-केवाईसी की जानकारी जरूर हासिल कर लें |
किसान बेनेफिशियरी लिस्ट में देखें अपना नाम
आप पीएम किसान योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप अपना नाम चेक कर सकते हैं. पीएम किसान योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, फिर फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करें. यहां बेनेफिशियरी लिस्ट में अपना नाम चेक करें. पहले ये चेक करें कि ई-केवाईसी और लैंड डिटेल यहां पूरी भरी हुई है.PM Kisan Yojna अगर पीएम किसान योजना के स्टेटस के आगे यस लिखा है तो आप समझ लिजिए कि आपके खाते में 13वीं किस्त ट्रांसफर कर दी जाएगी. वहीं, अगर इनमें से किसी भी जगह नो लिखा है तो आपकी किस्त रुक सकती है |
किसान सम्मान निधि के लिए रजिस्ट्रेशन की क्या है प्रक्रिया?
1. पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करें. 2.’फॉर्मर्स कॉर्नर’ पर क्लिक करें.
3. अब, ‘न्यू फॉर्मर रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करें.
4. ‘रूरल फार्मर रजिस्ट्रेशन’ या ‘अर्बन फार्मर रजिस्ट्रेशन’ सलेक्ट करें.
5. अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें, राज्य का चयन करें और ‘गेट OTP’ पर क्लिक करें.
6. ओटीपी भरें और रजिस्ट्रेशन के लिए आगे बढ़ें.
7. राज्य, जिला, बैंक और पर्सनल डीटेल्स भरें.
8. आधार के अनुसार अपना डीटेल्स भरें.
9. सबमिट फॉर आधार ऑथेंटिकेशन पर क्लिक करें.
10. आधार अथेंटिकेशन कंप्लीट होने के बाद जमीन से संबंधित सभी डीटेल्स भरें.
11. डॉक्यूमेंट अपलोड करें और सेव बटन क्लिक करें.
12. आपको रजिस्ट्रेशन के स्वीकार होने या खारिज होने से संबंधित एक मैसेज मिल जाएगा.
पीएम किसान योजना के KYC कैसे करें?
1. पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.pmkisan.gov.in
2. होम स्क्रीन पर ‘E-kyc’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
3. अपना आधार नंबर और Captcha कोड डालें. फिर ‘सर्च’ पर क्लिक करें.
4. अपने आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें. आपको नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा.
5.’गेट ओटीपी’ पर क्लिक करें.
6 .ओटीपी दर्ज करें और एंटर दबाएं.
7. पीएम किसान योजना eKYC प्रक्रिया अब पूरी हो गई है.