SSC GD Physical Test Details 2023: इस बार नए तरीके से होगा फिजिकल टेस्ट, देखें जानकारी

SSC GD Physical Test 2023

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जीडी कांस्टेबल भर्ती के अंतर्गत जारी किए गए रिक्त पदों के तहत संबंधित तिथियों हेतु पंजीकृत प्रत्येक अभ्यर्थियों की परीक्षा का आयोजन राज्य के विभिन्न जिलों में आवंटित किए गए परीक्षा केंद्रों पर सीबीडी माध्यम के जरिए 10 जनवरी से लेकर 14 फरवरी 2023 तक पूर्ण किया जा चुका है |

जिसके उपरांत अब प्रत्येक परीक्षार्थियों के लिए बड़ी उत्सुकता के साथ एसएससी जीडी फिजिकल टेस्ट डीटेल्स का इंतजार है क्योंकि एसएससी द्वारा प्रथम चरण सीबीटी परीक्षा के उपरांत चयनित कैंडिडेट्स के लिए द्वितीय चरण में शारीरिक परीक्षा आयोजित करता है जो कि फिजिकल टेस्ट में अहर्ता प्राप्त करने हेतु प्रत्येक उम्मीदवारों के लिए मूल रूप से परीक्षण की सभी जानकारियां प्राप्त करना अनिवार्य है।

SSC GD Physical Test Details New update

एसएससी जीडी सीबीटी परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडीडेट्स के लिए भर्ती दौर के द्वितीय चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होना पड़ता है जो कि शारीरिक दक्षता परीक्षा में पीईटी एवं पीएमटी 2 मुख्य भाग होते हैं सभी उम्मीदवारों को इन दो परीक्षाओं से गुजरना होगा।

आप सभी अभ्यार्थियों के लिए बता दें प्राधिकरण द्वारा फिजिकल टेस्ट के लिए जारी की गई रिक्तियों से 20 गुना अधिक अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया जाता है जो कि इस वर्ष जारी की गई रिक्तियों के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि इन पदों के लिए 4 लाख से अधिक पुरुष और 60 हजार से अधिक महिला उम्मीदवार अपने चयन के लिए संघर्ष करेंगी। इसलिए फिजिकल टेस्ट में सम्मिलित होने वाली प्रत्येक अभ्यर्थी अच्छी तरह से तैयारी करें।

एसएससी जीडी फिजिकल टेस्ट क्या है

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जीडी कांस्टेबल भर्ती के अंतर्गत जारी किए गए रिक्त पदों के तहत प्रथम चरण में सीबीटी परीक्षा का आयोजन किया जाता है तत्पश्चात सीबीटी परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडीडेट्स का फिजिकल मेजरमेंट आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए फिजिकल टेस्ट को आयोजित किया जाता है जिसमें प्रत्येक परीक्षार्थियों की छाती, ऊंचाई, वजन, रनिंग की स्पीड आदि शारीरिक परीक्षण को मापा जाता है जो उम्मीदवार बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीएपीएफ, आईटीबीपी, एनआईए और असम राइफल्स में सम्मिलित होना चाहते हैं उनके लिए विशेष तौर पर फिजिकल टेस्ट की तैयारी करनी चाहिए।

एसएससी जीडी फिजिकल टेस्ट कब आयोजित किया जाएगा?

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जीडी कांस्टेबल भर्ती के अंतर्गत द्वितीय चरण में आयोजित किए जाने वाले फिजिकल टेस्ट को आयोजित कराने की अभी किसी भी तिथि की पुष्टि नहीं की गई है हालांकि एसएससी जीडी कांस्टेबल परिणाम रिलीज होने के पश्चात शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट में सम्मिलित किया जाएगा इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग मार्च 2023 के अंतिम सप्ताह तक चिड़ी परिणाम रिलीज होने के पश्चात अप्रैल 2023 में एसएससी जीडी फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा जिसमें सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के लिए प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा जिसके स्थान व कार्यक्रम की जानकारी आपको आपके प्रसांगिक मोबाइल नंबर पर ट्रांसफर की जाएगी।

एसएससी जीडी कांस्टेबल फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीएमटी)

एसएससी जीडी सीबीटी परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडीडेट्स सर्वप्रथम फिजिकल टेस्ट में पीएमटी शारीरिक मापन परीक्षण से गुजरेंगे जिसे हम फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के नाम से भी जानते हैं इस टेस्ट में प्रत्येक उम्मीदवारों की छाती, वजन, उचाई का माप किया जाता है। पीएमटी मानक शारीरिक परीक्षण को पूर्ण करने के लिए श्रेणीवार तौर पर सभी उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग दिशा निर्देश जारी किए गए हैं जिसकी जानकारी आप नीचे दी गई तालिका के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं:-

श्रेणीनरमहिला
अनुसूचित जनजाति से संबंधित उम्मीदवार162.5 सेमी150.0 सेमी
उत्तर पूर्वी राज्यों के अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार157.0147.5
वामपंथी
उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार
160.0147.5
गढ़वाली, कुमाऊँनी, डोगरा, मराठों की श्रेणियों में आने वाले उम्मीदवार
और असम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और लद्दाख
के राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों के उम्मीदवार
165.0155.0

उत्तर-पूर्वी राज्यों अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर,
मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और
त्रिपुरा के उम्मीदवार
162.5152.5
गोरखा प्रादेशिक
प्रशासन (जीटीए) के उम्मीदवार
157.0152.5

सीने का माप 

श्रेणीविस्तार के बिना (सेमी)न्यूनतम विस्तार (सेमी)

अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार
76 सेमी5 सेमी
गढ़वाली, कुमाऊँनी, डोगरा, मराठों की श्रेणियों के इच्छुक और असम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और लद्दाख
के राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों के उम्मीदवार
78 सेमी5 सेमी
गोरखा प्रादेशिक प्रशासन (जीटीए) के उम्मीदवार77 सेमी5 सेमी

एसएससी जीडी कांस्टेबल शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)

एसएससी जीडी फिजिकल टेस्ट में पीएमटी शारीरिक मापन परीक्षण को उत्तीर्ण करने के पश्चात प्रत्येक परीक्षार्थियों के लिए पीईटी टेस्ट में सम्मिलित किया जाएगा जो कि आप सभी उम्मीदवारों के लिए बता दें पीईटी टेस्ट में भूतपूर्व सैनिकों के लिए छूट प्रदान की जाती है लेकिन, उन्हें पीएमटी और फिर मेडिकल टेस्ट के लिए क्वालिफाई करना होगा। पीईटी टेस्ट का आयोजन मुख्य रूप से रनिंग के लिए किया जाता है जो कि इसमें आपके दौड़ने की क्षमता को मापा जाएगा:-

आयोजन नरसमय महिला समयटिप्पणियां 
दौड़ना5 किमी24 मिनट1600 मीटर08.30 मिनटलद्दाख क्षेत्र को छोड़कर सभी उम्मीदवारों के लिए
दौड़ना 1600 मीटर06.30 मिनट800 मीटर04 मिनटलद्दाख क्षेत्र के उम्मीदवार के लिए

एसएससी जीडी फिजिकल में पूछे जाने वाले प्रश्न

एसएससी फिजिकल टेस्ट का आयोजन कब किया जाएगा ?
आयोग द्वारा जीडी कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट का आयोजन लगभग अप्रैल 2023 में किया जाएगा।

एसएससी जीडी फिजिकल टेस्ट क्या है ?
एसएससी जीडी फिजिकल टेस्ट शारीरिक मापन परीक्षण है जिसमें शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडीडेट्स की छाती, ऊंचाई, रनिंग और वजन का माप किया जाता है।

एसएससी जीडी परिणाम को कब रिलीज किया जाएगा ?
प्राधिकरण द्वारा जीडी कांस्टेबल परिणाम को रिलीज करने की आधिकारिक तौर पर किसी भी तिथि की पुष्टि नहीं की गई है।

Leave a Comment